( इस्कॉन) पाली
संस्थापक आचार्य श्री कृष्ण कृपामूर्ति ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद
60, अमरनाथ नगर. किसान केसरी गार्डन के पीछे, बापू नगर विस्तार के पीछे, पाली (राजस्थान) - 306401 | मो. 9057477000
प्रत्येक शनिवार :: साय 6.00 से 6:30 बजे
International Society For Krishna Consciousness
Founder Achary : His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupada
अन्तर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) का केन्द्र पाली में अमरनाथ कॉलोनी, बापू नगर विस्तार के पीछे, पाली में वृदांवन के सन्त परम पूज्य भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराजजी के द्वारा भव्य उदघाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाराजजी के स्वागत से हुई उसके बाद महारराजी के द्वारा इस्कॉन केन्द्र का उदघाटन किया गया और प्रवचन और अन्त में प्रसादम के साथ समापन हुआ। इस मौके पर जोधपुर, बीकानेर व अन्य स्थानों से कृष्ण भक्तो का आगमन हुआ इस दिन कीर्तन, कथा प्रसाद का आयोजन किया गया। महाराज जी ने कथा के दौरान की बताया कि इस्कॉन पूरे विश्व गीता व भागवत की कथा का प्रचार कर रहा है। महाराज जी ने ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के बारे में बताया 1966 के जुलाई में, भक्तिवेदांत स्वामी ने वास्तविक एकता और शांति के लिए काम करने के उद्देश्य से इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की।
🌸~~~~~-: दैनिक कार्यक्रम :-~~~~~🌸